top constitution gk in hinai| भारतीय राजव्यवस्था महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 2020 | indian constitution in hindi 2020 | india constitution very important question answer in hindi
India constitution very important question answer in Hindi
- किस अधिनियम द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई है-भारतीय परिषद् अधिनियम -1861 मे।
- रेगुलेटिंग एक्ट पारित किया गया-1773 में।
- भारत के गवर्नर जनरल को किस ऐक्ट के द्वारा अपनी समिति के निर्णय को अस्वीकार करने का अधिकार मिला-1786 के अमेण्डमेंट ऐक्ट द्वारा।
- महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया-1858 मे।
- मार्ले मिन्टो सुधार का उद्येश्य क्या था-प्रथक निर्वाचन प्रणाली।
- मार्ले मिन्टो सुधार बिल किस वर्ष पारित हुआ था-1909 मे।
- मुसलिमो के लिए प्रारंम्भ में अतिरिक्त निर्वाचन मण्डल प्रारम्भ में किसके द्वारा लाया गया-1909 मार्ले मिन्टो के द्वारा लाया गया था।
- मान्टेग्यू -चेम्सफोर्ड सुधार में प्रावधानों का सार था-प्रान्तो मे दोहरा शासन ।
- भारत का संविधान लागू होने तक स्वतंत्रता के पश्चात् भारत का शासन किसके अन्तगर्त चलाया गया था-1935 भारत सरकार अधिनियम के अनुसार ।
- भारतीयो को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौपने की योजना किस नाम से जानी गयी-माउण्ट बेटेन योजना के नाम से ।
- केन्द्र में द्वैध शासन किस अधिनियम के आधार पर लागू किया गया-भारत सरकार अधिनियम 1935 के द्वारा।
- संघीय प्रणाली का पहला प्रयास भारत सरकार अधिनियम 1935 के द्वारा किया गया।
- किस अधिनियम की प्रमुख विशेषता प्रांतिय स्वायत्ता थी-भारत सरकार अधिनियम 1858 ।
- अखिल भारतीय महासंघ स्थापित करने का प्रावधान शामिल किया गया था-भारत सरकार अधिनियम 1935 के द्वारा ।
- 1922 में किसके द्वारा यह उद्गार किसा गया कि भारतीय संविधान भारतीयो की इच्छा अनुसार होगा-महात्मा गाधी के द्वारा यह उद्गार किया गया था।
- 1924 में मोतीलाल नेहरू द्वारा ब्रिटिश सरकार से यह मांग की गई की भारतीय संविधान के निर्माण के लिए संविधान सभा का गठन किया जाय।
- एम0 एन0 राय द्वारा संविधान सभा के विचार का औपचारिक रूप से प्रतिपादन किया गया।
Comments
Post a Comment
please do not enter any spam link in comment box.