24 दिसम्बर 2020 CURRENT AFFAIRS IN HINDI 2020 | most important current affairs notes | December 2020 current affairs
24 दिसम्बर 2020 CURRENT AFFAIRS IN HINDI 2020
- 24 दिसम्बर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस रूप में मनाया जाता है
- उपभोक्ता दिवस पहली बार वर्ष 2000 में मनाया गया था।
- दिसम्बर 2002 में एक व्यापक संशोधन लाया गया और यह 15 मार्च 2003 से लागू हुआ ।
- विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है-15 मार्च।
- उत्तराखंण्ड विधानसभा नए बजट पास किया-
- 4063 करोड़ का अनुपूरक बजट पास किया गया -22 दिसम्बर को।
- यह बजट ध्वनि मत से पारित किया गया।
- इस अनुपूरक बजट में वर्ष 2021 के कुंभ मेले के लिए 200 करोड़ का प्रावधान है।
- तेल और गैस की खोज के लिए असम हाइड्रोकार्बन के साथ समझौता किया-इंडियन आयल लिमिटेड़ ने।
- यह समझौता तेल और गैस की खोज तथा विकास में सहयोग के लिए (असम हाइड्रोकार्बन और उर्जा कंपनी लिमिटेड “AHECL“ के साथ हुआ है।
- हाल ही में किस टीम ने लंका प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का खिताब जीत लिया है - जाफना स्टैलियंस
- भारत सरकार ने सुरक्षित और ग्रीन नेशनल हाइवे काॅरिडोर के लिए किसके साथ मिलकर कार्य शुरू करने की घोषणा की- वल्र्ड बैंक इसके तहत 50 करोड़ डाॅलर के प्रोजेक्ट में राजस्थान , हिमांचल ,उत्तर प्रदेश , आन्ध्र प्रदेश में काॅरिडोर का निर्माण किया जायेगा ।
- भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही मे किस बैक पर लगे प्रतिबंधो को तीन महीने और आगे बढा दिया है- पंजाब एंड महाराष्ट्र कोओपरेटिव।
- लियोनल मैसी लीजेड पेले को भी पीछे छोड़कर एक क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाला खिलाड़ी बन गया है-
644 वा गोल कर लिजेंड पेले को पीछे छोड़ दिया है ।
लियोनल मैसी अर्जेनटीना के बेहतरीन फुटबालर है ।
लियोनल मैसी ने ब्राजील के महान फुटबौलर पेले को पीछे छोड़ दिया
Comments
Post a Comment
please do not enter any spam link in comment box.