27 DEC 2020 TOP CURRENT AFFAIRS IN HINDI | most important current affairs notes | December 2020 top current affairs notes in hindi
27 DEC 2020 TOP CURRENT AFFAIRS IN HINDI
- सुभद्रा लोकल एरिया बैंक लिमिटेड कोल्हापुर का बैकिंग लाइसेंस रद् किया गया- रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया के द्वारा - नोट- इस बैंक की स्थापना-10 अप्रेल 2001 में हुई थी ।
- भारत की पहली लिथियम रिफाइनरी की स्थापना-गुजरात में (मणिकरण पावर लिमिटेड ) यह देश की सबसे बड़ी बिजली व्यापार और नवीकरणीय उर्जा कंपनी है।
- 100 BFSI (BANKING FINACIAL SERVICES AND INSUARANCE ) फर्म की रैकिंग जारी जिसमें - शीर्ष स्थान - FIRST NO - HDFC BANK , SECOND NO – ICICI BANK , THIRD NO – SBI BANK (HDFC BANK की स्थापना -अगस्त 1994 में हुई थी इसके संस्थापक- हसमुख भाई पारेख ।)
- आयकर विभाग द्वारा ( झटपट प्रोसेसिंग ) पहल की शुरूआत की गई है। इसका उद्येश्य -आई टी आर फाइलिंग अनुभव को सुचारू रूप से चलाना है।
- ई- संपदा वेब पोर्टल और मोबाईल एप लांच की गई-आवस और शहरी मामलो के मंत्री हरदीप सिंह पुरी के द्वारा , इसका उद्येश्य -उपयोगकर्ताओं की शिकायतों को दर्ज करना , दस्तावेज प्रस्तुत करना और आॅनलाइन सुविधा प्रदान करना।
- थिंक टैंक रिपोर्ट के मुताबिक , किस वर्ष तक भारत विश्व की 5 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जायेगा - 2025 तक ।
- हाल ही में किसने पीने के पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए पोर्टेबल उपकरणो के विकास के लिए नवाचार चुनौती की शुरूआत की है- राष्ट्रीय जल जीवन मिशन ।
- सरकार ने टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम के तहत किस महिला पहलवान के लिए 40 दिनों की प्रशिक्षण शिवर को मंजूरी दे दी है-विनेश फोगाट । (इस प्रशिक्षण शिवर को हंगरी और पोलेंड में आयोजित किया जायेगा।)
- हाल ही में किस देश ने कार्बन मुक्त होने और हरित व्यापार और निवेश को बढ़ाने के लिए हरित व्यापर योजना को अपनाया है-जापान ने ।
- हाल ही में इज आफ डूइंग बिजनेस को सफलतापूर्वक पूरा करने वाला छठा राज्य कौन बना है- राजस्थान ।
- हाल ही किस राज्य ने धर्म स्वातंत्रय विधेयक 2020 को मंजूरी दी है- मध्यप्रदेश ।
- हाल ही में (वेअर अ मास्क ) अभियान का आयोजन कहाॅ किया गया है - हैदराबाद मे।
- हाल ही किस देश के पूर्व बल्लेबाज (जाॅन एडरिक )का निधन हो गया है - इंग्लैड के।
- हाल ही में भारत के सबसे बड़े हाॅकी स्टेडियम की स्थापना कहां की जायेगी - ओडिशा ।
- हाल ही में अटल बिहारी बाजपेयी की 18 फिट उंची प्रतिमा का अनावरण किया गया है-शिमला मे।
Comments
Post a Comment
please do not enter any spam link in comment box.