29 December 2020 Current Affairs In Hindi | most important current affairs notes December 2020 |
29 December 2020 Current Affairs In Hindi
- हाल ही में आई सी सी द्वारा घोषित दशक की पुरूष वनडे टी का कप्तान किसे घोषित किया गया है - एम एस धोनी।
- आई सी सी ने किस खिलाड़ी को ‘‘सर गारफील्ड सोबर्स मेल क्रिकेटर आफ द देकेड’’ और ‘‘ वनडे प्लेयर आफ द देकेड ’’ से सम्मानित किया गया है- विराट कोहली को ‘‘ सर गारफील्ड मेल क्रिकेटर आफ द देकेड ’’ (2011-2020) और ‘‘वनडे प्लेयर आफ द देकेड ’’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जबकि महेन्द्र सिंह धोनी को ‘‘स्पिरिट आफ क्रिकेट अवार्ड आफ दे देकेड’’ के लिए चुना गया है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो की किस लाइन पर भारत की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो सेवा शुरूआत की है- मजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम -बोटेनिकल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल काॅमन मोबिलिटी कार्ड (एन सी एम सी ) सेवा की शुरूआत की है।
- ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राउरकेला में किस खेल का भारत में सबसे बड़ा स्टेडियम बनाने की घोषणा की है- हाॅकी का - यह स्टेडियम 2023 में पुरूषो की हाकी विश्व कप के मैचों की मेजबानी करेगा।
- हाल ही में किसने वर्चुअल माध्यम से देश के 8 समुद्री तटों पर अतंर्राष्ट्रीय ब्लू फ्लैग फहराया है? - श्री प्रकाश जावडेकर (केन्द्रीय पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर ने हाल ही में वर्चुअल माध्यम से देश के 8 समुद्री तटों पर अंतर्राष्ट्रीय ब्लू फ्लैग फहराया है।
- हाल ही में दिग्गज सिनेमेट्रोग्राफर ईश्वर बिद्री का हाल ही में निधन हो गया है उनका सम्बनध किस क्षेत्र से था- बालीवुड के क्षेत्र से ।
- किस राज्य ने वेब पोर्टल ‘‘पीआर इनसाइट’’ लान्च किया है - पंजाब ने (पंजाब सरकार ने सरकारी नीतियों पर अपने नागरिकों की प्रतिक्रिया के आधार पर नागरिक - केंद्रित सेवाओं की डिलीवरी में सुधार करने के लिए ‘‘पीआर इनसाइट’’ नामक मोबाइल एप्लिकेशन और वेब पोर्टल लाॅन्च किया है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आयुष्मान भारत योजना के तहत ‘‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ’’ को शुरू किया है- जम्मू कश्मीर ( इस योजना के तहत 15 लाख परिवारों को 5 लाख तक की सभी स्वास्थय सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी और ये योजना जम्मू कश्मीर के सभी निवासियों को मुफ्त बीमा की सुविध मुहैया करोएगी, इसमें एक परिवार के लिए 5 लाख रूपये का बीमा कवर दिया जाएगा। और ये योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ काम करेगी।
- हाल ही किस सरकार ने डिजिट इंडिया अवार्ड जीता है- बिहार ने ।
- हाल ही किस सरकार ने प्रांतीय रक्षक दल का गठन करने का निर्णय लिया है-उत्तर प्रदेश ने।
- हाल ही में हमारे सेना प्रमुख ‘‘मनोज मुकुंद नवरेज ’’ किस देश की तीन दिवसीय या़त्रा पर गये है- दक्षिण कोरिया।
- हाल ही किस राज्य ने स्कूल पाठ्यक्रम में सिख गुरूओं का इतिहास शामिल करने का निर्णय लिया है- उत्तर प्रदेश ।
- हाल ही में भारत ने किस देश के साथ स्वास्थय और चिकित्सा में सहयोग और ग्रीन हेल्थकेयर का समर्थन करने के लिए समझौता किया है - इजराइल ने ।
Comments
Post a Comment
please do not enter any spam link in comment box.