uttarakhand exam imp | uttarakhand gk in hindi | uttarakhand exam notes | uttarakhand group c notes | uksssc exam | gk tracker uttarakhand | uttarakhand exam paper notes |
उत्तराखंण्ड सामान्य ज्ञान पार्ट. 1
- नेशनल इंडियन मिलिट्री काॅलेज की स्थापना -1 मार्च 1922
- राज्य मे उज्जैन नामक किला कहां है-उधमसिंह नगर में है।
- उत्तराखंण्ड की प्रथम वन पंचायत नियमावली कब बनाई गई थी-1931 पी0 विढ़म।
- उत्तरख्ंण्ड में नेपाली बाबा की गुफा कहां है-रूद्रनाथ चमोली।
- अस्सी साल बन्दोबस्त किया गया-1823 ट्रेल।
- उत्तरखंण्ड में पहले वन संरक्षक थे-मेजर पियरसन।
- गढ़ कुमाउ की माता कहा जाता है-नन्दा देवी ।
- गौरी डैम कहां है-चम्पावत मे।
- उत्तराखंण्ड में लघु उद्योग सेवा संस्थान की स्थापना -हलद्वानी में हुई थी।
- शार्ट फिल्म केदारनाथ आपदा में आई टी बी पी जवानो द्वारा किए गए बचाव अभियान पर बनाई गई फिल्म है-हिमवार।
- उत्तराखंण्ड में 9 जून 2016 को किस स्थान से उज्जवला योजना की शुरूआत की गई थी-श्रीनगर से ।
- हाल में आई एम ए ट्रेनिंग पर आधारित फिल्म कौन सी रिलीज हुई थी-मेकिंग आॅफ वारियर।
- देश भक्ति प्रेरणा जगाने के लिए-विद्या वीर अभियान।
- घर का रास्ता किसकी पुस्तक है-मंगलेश डबराल की।
- खेतीखान का सूर्य मन्दिर -चम्पावत मे है।
- भवाली क्षय रोग अस्पताल की स्थापना-1912 में हुई थी।
- उत्तरखंण्ड ग्राम विकास संस्थान कहां है-रूद्रपुर में है।
- चन्दो की ग्रीष्म कालीन राजधानी -बिनसर थी।
- थल पिथौरागढ़ शिव मन्दिर की स्थापना किसने की थी-रूद्रचंद ने की थी।
- किस चन्द शासक द्वारा ताम्रपत्रो पर बेगार शब्द का उल्लेख किया गया है-लक्ष्मी चंद ।
- सनेती मेला कहा लगता है-बागेश्वर में।
- 1832 में पंचशाला बंदोबस्त को निर्माण किसने किया -ट्रेल ने किया था।
- सर्वप्रथम 1816 में जेल स्थापित करने के उपरान्त पौड़ी में जेल की स्थापना किस वर्ष की गई -1850 में।
- गढवाली पाक्षिक नामक समाचार पत्र जो वर्ष 1905 में प्रकाशित हुआ और किस वर्ष साप्ताहिक हुआ-1913।
- कुमाउं परिषद् का पहला अधिवेशन कब हुआ-सितम्बर 1917 अल्मोड़ा।
- कुमाउ परिषद् का द्वितीय अधिवेशन कब हुआ-दिसम्बर 1918 हल्द्वानी ।
- गाधी की शिष्या मीरा बहन का वास्विक नाम था-मेडलिन स्लैंड।
- मीरा बहन की किस वर्ष पद्म विभूषण से सम्मानित किया -1982।
- ऐतिहासिक कैलापीर देवता का मेला कहां लगता है-बूढ़ाकेदार टिहरी।
- कस्तूरबा गांधी नेशनल मेमोरियल ट्रस्ट की स्थापना किसने की थी-राधा बहन ने की थी।
- विपक्ष तथा जनपंक्ष नामक पत्रिका किसने निकाली थी-शैलेश मटियानी।
- बहुगुणा समिति का सम्बन्ध है-औद्योगिक विकास से।
- अनिरूद्ध थापा व साहिल पंवार किससे सम्बन्धित है-फुटबाल।
- कुमाउ कमिशनरी को किस वर्ष दो भागो में विभाजित किया गया-1839
- 1857 की क्रान्ति के समय नाना साहब उत्तराखंण्ड के किस जिले में आये थे-उत्तरकाशी।
- बंसत बुराश मेला किस जिले में लगता है-चमोली।
- नायक जाति की कुप्रथा को रोकने हेतु प्रांतीय काउंसिल में किसने ऐ प्रस्ताव प्रेश किया था-डा0 मशालसिंह ने।
- फजल अली आयोग ने 1953 में 16 राज्य व 3 केन्द्र शक्ति को गठित किया।
- घटकु नामक स्थान जो जनजातीय आस्था के रूप में प्रचलित है कहां पर स्थित है-चम्पावत में।
- कोर्टक नागदेवता मन्दिर स्थित है-भीमताल नैनीताल।
- आटागाड़ किस नदी की अन्तिम सहायक नदी है-पिण्डर की।
- पवार वंश के किस शासक के समय सती प्रथा का विवरण मिलता है-श्यामशाह के।
- इुगड्डा किन दो नदियों के संगम पर है-लंगूरगाड़ व सिलगाड़ ।
- खतलिंग यात्रा को किसने शुरू करवाया था-इन्द्र मणि बड़ोनी ने।
- गंगोत्री तथा यमुनोत्री पहुंचने वाले प्रथम यूरोपीय था-जे0 बी0 फ्रेजर।
- नन्द प्रयाग में किन नदियो का संगम होता है-अलकनन्दा व नन्दाकिनी का।
- टिहरी हाइड्रोलैक्ट्रिक्स डेवलपमेंट काॅरपोरेशन की स्थापना कब हुई-वर्ष 1988 मे।
- आर्यो का आदि निवास मध्य हिमालय के लेखक कौन थे-भजन सिंह (सिंह) थे।
- सेम मुखेम प्रसिद्ध है-नागराजा मन्दिर के लिए ।
- नलदमयन्ती ताल किस जनपद में स्थित है-नैनिताल मे।
- उत्तरखंण्ड का सबसे बड़ा ग्लेश्यिर है-गंगोत्री /गोमुख।
- उत्तरखंण्ड में फारेस्ट ग्रीवेन्स कमेटी का गठन कब हुआ -13 अप्रेल 1921 को।
- दून घाटी को जाना जाता है-देहरादून ।
- गढ़वाल कमिश्नरी सृजित की गई थी -1973 मे।
- कौन सी मृदा उत्तरखंण्ड मे गन्ना और धान की पैदावार के लिए उपयुक्त है-तराई मिट्टी।
- भवानी सैनेटोरियम की स्थापना कब हुई-1912 में ।
- ब्रिटिशो ने गढ़वाल कुमाउ में अधिपत्य स्थापित किया-27 अप्रेल 1815 को।
- टिहरी रियासत का अन्तिम राजा-मानवेन्द्र शाह ।
- अस्कोट -आराकोट अभियान किसके द्वारा संचालित होता है-पहाड़ संस्थान।
- कोटेश्वर डैम किस नदी पर बना है-भागीरथी।
- क्षेत्रफल की दृष्टि से कौन सा जिला उत्तरखंण्ड राज्य में सबसे छोटा है-चम्पावत ।
- उत्तरखंण्ड का सबसे ज्यादा नगरीयकृत जनपद कौन सा है-उधमसिंह नगर।
- किसने गुमानी पंत को उत्तराखंण्ड का सबसे प्राचीन कवि माना-सर जार्ज ग्रियर्सन ।
- पहल योजना का सम्बन्ध है -रसोई गैस से।
- जिम कार्बेट नेशनल पार्क की स्थापना -1936 में हुई थी।
Comments
Post a Comment
please do not enter any spam link in comment box.