top current affairs 25 December 2020 | Current affairs 25 December 2020/ 25 दिसम्बर 2020 | most important current affairs notes
25 December 2020 Current affairs
- राष्ट्रपति ने किस शहर में रेड क्रास सोसाइटी की मोबाईल एप का लोकापर्ण किया - देहरादून शहर में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा इस एप का लोकापर्ण किया , इस एप को तेलंगाना फाॅर गुड गवर्नेस के द्वारा तीन महिने से कम समय में विकसित किया गया है , यह भी याद रखे- तेलंगाना के मुख्यमंत्री -चन्द्र शेखर राव है।
- पहले जनता क्लीनिक का शुभारंभ किया है- राजस्थान राज्य सरकार ने पहले जनता क्लीनिक का शुभारंभ किया है , वर्तमान में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत है।
- भारत का नया विदेश सचिव किसे नियुक्त किया गया है - हर्ष वर्धन श्रंगाल को भारत का नया विदेश सचिव नियुक्त किया है , इन्होने विजय गोखले के स्थान को ग्रहण किया है।
- क्यू आर एस ए एम (QRSAM) मिसाईल जिसका हाल ही में सफल परिक्षण हुआ है यह किस प्रकार की मिसाई है-सतह से हवा पर मार करने वाली मिसाईल है। जिसका विस्तारित नाम है ,( क्यूक रिएक्सन सरफेस टू एयर मिसाईल ) वर्तमान में DRDO के अध्यक्ष शतीस रेड्डी है।
- राष्ट्रीय किसान दिवस कब मनाया जाता है- किसान दिवस 23 दिसम्बर को मनाया जाता है, यह दिवस भारत के पूर्ण प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिह के सम्मान में मनाया जाता है- वर्तमान में केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिह तोमर है।
- भारत सरकार ने तेल आयात बिल के साथ- साथ वाहनो के उत्सर्जन को कम करने के लिए किस प्रकार के ईधन का प्रस्ताव रखा है- ई-20 ईधन ( E-20 ईधन ) इसमें 20 प्रतिशत इथेनाॅल और गैसोलीन (पैट्रोल ) को मिलकार कर तैयार किया गया है।
- केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने हाल ही में किस राज्य में 18 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है- राजस्थान राज्य में यह शिलान्यास किया गया है , इसकी कुल लम्बाई -1,127 किलोमीटर है ।
- केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने भारत और किस देश के बीच हुए संशोधन वायु सेवा समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी है- अफगानिस्तान ।
- राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित जगन्नाथ गुहा का हाल ही निधन हो गया है उनका सम्बन्ध किससे है- जगन्नाथ गुहा यह एक फिल्म निर्देशक थे। 1986 में फिल्म ( मित्रानिकेतन वेलानाद ) के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था।
- नई दिल्ली में डीजी एनसीसी की शुरूआत किसने की -हाल ही में रक्षा सचिव डा0 अजय कुमार ने डीजी एनसीसी (डिजिटल फोरम ) की शुरूआत की है, यह फोरम एसीसी कैडेटों के प्रशिक्षण ,समाज सेवा तथा सामुदायिक विकास और खेल एवं साहसिक गतिविधियों और अन्य सुझावो को साझा करने में मदद करेगा।
Comments
Post a Comment
please do not enter any spam link in comment box.