अटल आयुष्मान उत्तराखंण्ड योजना | उत्तराखंण्ड में पंचायती राज संशोधन विधेयक 2019 | सवान SWAN नेटवर्क | ई- डिस्ट्रिक्ट परियोजना | जनधार ई-सेवा | uttarakhand exam imp | uttarakhand gk in hindi | uttarakhand exam notes | uttarakhand group c notes | uksssc exam | gk tracker uttarakhand | uttarakhand exam paper notes | uttarakhan
अटल आयुष्मान उत्तराखंण्ड योजना-
- प्राधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रदेश के केवल 5 लाख परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख रू0 तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की।
- राज्य में इस योजना के तहत 23 लाख परिवार को यह सुविधा मिलेगी।
- इस योजना का आरम्भ 25 दिसम्बर 2018 को हुआ।
- इस योजना के लिए सरकार ने गोल्डन कार्ड व हेल्पलाइन नम्बर 104 शुरू किया।
उत्तराखंण्ड में पंचायती राज संशोधन विधेयक 2019 -
- राज्य सरकार ने 17 मार्च 2016 को पंचायती राज विधेयक पास किया है, और 4 अप्रेल 2016 को राज्य में पंचायती राज विधेयक लागू किया गया।
- जून 2019 में पंचायती राज विधेयक में संशोधन किया गया जिसमें दो से अधिक संतान वाले नागरिक पंचायत चुनाव नहीं लड़ पायेगें।
- पंचायत चुनाव लड़ने के लिए शैक्षिक योग्यता 10 वीं पास कर दी गयी है, अनुसूचित जाति व जनजाति महिलाओं तथा पुरूषों के लिए योग्यता 8 वीं पास रहेगी ।
- पंचायत का प्रतिनिधि एक साथ दो पद नहीं धारण कर सकता ।
सवान SWAN नेटवर्क
- सवान SWAN नेटवर्क के तहत राज्य के सभाी तहसीलों को जो़ड़ा जायेगा।
- सरकारी विभागो की सूचनाएं प्राप्त करने के लिए उतरा नामक पोर्टल बनाया गया।
ई- डिस्ट्रिक्ट परियोजना-
- ई-गर्वनेंस के तहत यह योजना 2009 में पौड़ी से शुरू की गई ।
- सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से सरकारी सेवा जन-जन तक पहुॅचाना है।
जनधार ई-सेवा-
- राज्य के तहसीलों में निवास , हैसियत ,चऱित्र व जाति प्रमाण पत्र सुगमता से प्रदान होना।
- इसका पूरा नाम दीनदयाल उपाध्याय जनाधार ई-सेवा है।
Comments
Post a Comment
please do not enter any spam link in comment box.