BSNL letest news 16 oct 2021 |चार महिने तक फ्री इन्टरनेट बी एस एन एल लेटेस्ट न्यूज 16 अक्टूबर 2021|bsnl validity recharge | bsnl 365 days plan| bsnl 4g plan| bsnl validity latest plan|
BSNL OFFER |
बी एस एन
एल लेटेस्ट न्यूज 16 अक्टूबर 2021
खुसखबरी
-खुसखबरी (4 महिने तक फ्री इंटरनेट
इन ग्राहको
को मिलेगा चार महिने तक फ्री इन्टरनेट -
इस ऑफर के
बारे में और अधिक विस्तार से जाने -
सार-
यह ऑफर बी
एस एन एल लैंडलाइन और बी एस एन एल ब्रॉडबैंड
ओवर वाई-फॉई पर भी लागू होगा, हालांकि इसके लिए एक शर्त भी है और यह शर्त इस प्रकार
है कि ग्राहको को एक साथ 36 महीने के बिल का पेमेंट करना होगा,
विस्तार से
इस जानकारी को जाने-
भारत संचार
निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का मुकाबला हमेशा से निजी टेलीकॉम कंपनियों के साथ रहा है।
इस मुकाबले
में बीएसएनएल समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नए - नए ऑफर पेश करती है। अब कंपनी ने
एक बड़ा एलान किया है जिसके तहत बीएसएनएल के ग्राहकों को चार महिने तक मुफ्त में इंटरनेट
मिलेगा।
कंपनी ने
इस नये ऑफर के तहत भारत फाइबर और डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन (डी सी एल) के ग्राहको को
चार महीने तक मुफ्त में हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा। यह ऑफर बीएसएनएल लैंडलाइन और बीएसएनएल
ब्राडबैण्ड ओवर वाई-फाई पर भी लागू किये जायेगे।
हालाकि इस
ऑफर के लिए एक शर्त भी निर्धारित की गयी है कि ग्राहको को एक साथ 36 महीने के बिल का
भुगतान करना होगा, तभी यह इस शर्त का लाभी उठाया जा सकता है। जो 4 महीने के लिए फ्री
इंटरनेट की है।
आसान शब्दो
में कहने का अर्थ है कि आपको 36 महीने के बिल के साथ 40 महीने का इंटरनेट मिलेगा।
अगर को ग्राहक
अगर 24 महीने का पेमेंट एक साथ करता है तो उसको 3 महीने का फ्री इंटरनेट दिया जायेगा
है।
12 महीने
का बिल एक साथ पेमेंट करने पर 1 महीने के लिए फ्री इंटरनेट दिया जायेगा।
यह ऑफर का
फायदा ग्राहक टोल फ्री नम्बर - 1800003451500 पर फोन करके या फिर नजदीकी स्टोर पर जाकर
उठा सकते है।
यह भी जाने
-
बी एस एन
एल ने हाल ही में अपने मुफ्त 4 जी सिम ऑफर की अवधि को 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ा दी है।
बी एस एन एल ने यह ऑफर कुछ समय पहले ही शुरू किया था और अब यह उन सभी यूजर्स के लिए
है जो 100 रूपये से अधिक का पहला रिचार्ज करवाते हैं।
फिलहाल बी
एस एन एल , मुफ्त सिम की पेशकस केरल सर्किल में कर रही है लेकिन उम्मीद जताई जा रही
है कि इसे अन्य सर्किल में भी विस्तारित किया जायेगा।
Comments
Post a Comment
please do not enter any spam link in comment box.