What Is Affiliate Marketing Programs | How To Earn Money Through Affiliate Marketing | Affiliate Marketing In Hindi | How To Earn Money Through Affiliate Marketing | How To Earn Money From Affiliate Marketing



| What Is Affiliate Marketing Programs | How To Earn Money Through Affiliate Marketing |

|| Affiliate Marketing क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाये ||

क्या आप जानते है । Affiliate Marketing क्या है और किस तरह काम करता है कैसे इससे पैसे कमाते है क्या- क्या Condition होती है चलो आपको इसके बारे में पूरा विस्तार से बताते है।

Affiliate Marketing क्या है, कैसे काम करता है और इससे पैसे कैसे कमाए इन प्रश्नो का जवाब आपको इस आर्टिकल से मिल जायेगा इस आर्टिकल को पूरा पढ़े इससे आपके सभी Doubt  Clear  हो जोयेगी इसमें आपको इस आर्टिकल में Basic से Advance  Label तक की सभी जानकारी दी जायेगी ।

आजकल  Computer ,Internet  और Online Shopping / Marketing का समय है, आजकल जो भी Product हम Purchase करते है वो Online Purchase System को ज्यादा सरहना दिया जाता है , और यह धीरे - धीरे तेजी से गति पकड़ रहा है। ज्यादातर लोग e-commerce Sites  or  Personal Blog बनाकर पैसे कमा रहे हैं , जो लोग बहुत दिनों से Online Business  कर रहे हैं उन्हें Affiliate Marketing के बारे में जरूर पता होगा या तो फिर सुना होगा , बहुत से Blogger अपने इस Blog मे इसका इस्तेमाल करते हैं कुछ Blogger ऐसे भी हैं जो इसका इस्तेमाल अपने इस Blog में नही करते , इसके बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे या  उन्हें Affiliate Marketing के बारे में ज्यादा जानकरी न हो।या और भी कुछ कारण हो सकते है।

चलो जो भी हो आज का ये आर्टिकल आपके सभी Doubt Clear  कर देगा कि इससे किस तरह पैसा कमाया जाता है और कैसे ये काम करता है, इसकी सम्पूर्ण जानकरी आपको इस आर्टिकल में दी जायेगी।

आज हम Affiliate Marketing के इस आर्टिकल में कौन कौन से Topic Clear करेंगे इसकी Headline कुछ इस प्रकार है।

  • एफिलिएट मार्केटिंग क्या है What is Affiliate Marketing ?
  • एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है How To Work Affiliate Marketing.?
  • Affiliate Marketing से सम्बन्धित महत्वपूर्ण  Important Words ?
  • Google Search Engine से पता करे कौन-कौन Affiliate Marketing Program प्रदान करती है ?
  • Affiliate Program से आप किस तरह Payment ले सकते है इसकी Complete Method ?
  • कौन कौन सी popular Affiliate Marketing Sites हैं ?
  • Affiliate Marketing Program को कैस Join करे ?
  • Amazon Account Create करने में क्या - क्या चाहिए-


 

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है - What is Affiliate Marketing –

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा रास्ता है जिसके जरिये एक Blogger किसी एक कंपनी के Product को अपने वेबसाइट के जरिये बिक्री कर Commission कमाता है , जो भी कमीशन मिलता है वो Product पर Depend करता है की वो किस Type का Product है Fashion Style And Lifestyle Categories पर ज्यादा और Electronics Product (Small And Large Product) पर कम और अधिक Commission मिलता है।

किसी भी तरह के Products को अपने Website के जरिये प्रमोशन करने के लिए आपके Website या Blog या YouTube  में ज्यादा Traffic होना जरूरी है कम से कम 1000 Visitors Per Day . अगर आपका Website नया है और उसमें कम visitors हो रहे हैं तो Products  का Advertise अपने Website में लगाने से आपको आपको धीरे - धीरे मुनाफा होगा जैसे- जैसे आपके वेबसाईट में ट्रैफिक आने लग जायेगा तो आपको ज्यादा मुनाफा होने लगेगा। इसलिए बेहतर होगा की आप Affiliate Products को तभी अपने Blog में लगायें जब आपके Blog में Visitors ज्यादा होने लगेंगे।

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है, How To Work Affiliate Marketing.

ये सवाल का जवाब उन लोगों को जानना बहुत ही जरूरी है जो की Online Field से जुड़े हैं , यदि वो भी अपना Affiliate Start करना चाहते हैं तब तो उनके लिए यह आर्टिकल और भी ज्यादा जरूरी हो जाता हैं , उनको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहिए।

और हमे पूर्ण विश्वास है कि इस आर्टिकल से आपको बेहतर जानकारी मिलेगी।

अगर कोई Product Based Company या Organization अपने Products की Sale को बढ़ाना चाहती है तब इसके लिए उन्हें अपने Product को Promote करना होता है , इसी के लिए Affiliate Program शुरू करना होता है।

सामान्य जानकारी में यह कह सकते है कि जब कोई कंपनी अपने उत्पदो को बड़े स्तर पर बेचना चाहती है तो उन्हें इसके लिए उन्हें अपने Product को Promote करने होते है इसलिए वह Affiliate Program को शुरू करती है। जिसके द्वारा वह अपने Product को promote करवाके Seal करती है।

affiliate Marketing Business Commission Based का होता है , जब कोई Blogger या वेबसाइट का Owner उस Affiliate Program को Join करता है, तो इस प्रोग्राम को शुरू करने वाला company या Organizer  उसे अपने Blog  या website पर उनके products promote करने के लिए कोई banner या Link आदि प्रदान करती है, इसके पश्चात् उस Blogger को अपने blog या website पर उस Link या banner को अलग-अलग प्रकार से लगाना होता है, क्योंकि उस Blogger या website owner के sites में बहुत visitors daily आते है इसलिए ये मुमकिन है की उनमें से कुछ visitor show किये गये Banner offer को  Click करता है तब वो product based companies के websites में पहुँचता है और कोई चीज खरीदता है या किसी Service के लिए Sign Up करता है तो उसके बदले में वह कंपनी या Organizer उस Blogger को इसके बदले में Commission प्रदान करती है।

इस तरह से आप Banner Link से Commission प्राप्त कर सकते है और यह Commission उत्पाद पे Depend करता है कि कितना Commission मिलेगा ।

Affiliate Marketing से सम्बन्धित महत्वपूर्ण शब्द-

Affiliate marketing में कुछ ऐसे terms & condition  का इस्तेमाल होता है जिनके विषय में हम सभी को जानना बहुत ही जरूरी है, तो चलिए ऐसे ही कुछ definition के विषय मे जानकारी प्राप्त करते है।

Who Is The Affiliates

affiliates वह व्यक्ति है जो  Affiliate Program  को Join करने, और उनके Products को अपने Sources जैसे की  Blog या Website या YouTube पर  Promote करते हैं, ये कोई भी व्यक्ति हो सकता है।

Affiliate link :

Affiliate link  उसे कहा जाता है, जो आपको Affiliate Company  के द्वारा दिया जाता है, आपको यह    Link, Product Promotion के लिए  Provide किये जाते है , Links Click करते ही Visitors किसी Product Website पर पहुँचते हैं, जहाँ वह कोई प्रोडक्ट खरीद सकते है , इन Links के द्वारा ही Affiliate Program चलाने वाले Sales को Track करते है।

Commission : 

जब आप एक Complete Product की Selling कर देते हो Amount उस  Blogger या फिर जो  Selling करता है (affiliate ) में उसे Commission कहा जाता है, ये Amount Affiliate को प्रत्येक Sale के हिसाब से प्रदान की जाती है, यह Sale का कुछ Present हो सकती है या पहले ये निश्चित कोई राशि जैसे की Terms And Condition पहले से Mention किया हो सकता है।

Affiliate Marketplace : 

कुछ ऐसी  Companies है , जो अलग - अलग Categories में  Affiliate Programs Offer करती हैं, उन्हे । Affiliate Marketplace कहा जाता है।

Affiliate ID : 

यह एक Unique ID होता है जो कि  Sign Up करने पर प्राप्त होता है,  Affiliate Programs के द्वारा हर एक  Affiliate को एक Unique ID दी जाती हैये Unique ID एक तरह से आपकी पहचान है जो आपके हर Work का Record रखती है।  Unique  ID के मदद से आप अपने  Affiliate Account में Login कर सकते है।

Link Shorting : 

अक्सर affiliate Link Long होते है इनके Link को Short करने के लिए URL Shortners का इस्तेमाल किया जाता है जिससे इनके Long link को Short किया जाता है, इसे Link Clocking कहते है।

Affiliate Manager :

Affiliate Programs  में Affiliates Member को हेल्प की जरूरत पड़ती है , उनकी इस कमी को पूरा Affiliate Manger के द्वारा दूर किया जाता है। Affiliate Manager As a Adviser के रूप में Affiliates (Blogger या Websiter)  को Tips दे सकते है।

Google Search Engine से पता करे कौन कौन Affiliate Program प्रदान करती है-

जो कंपनी Affiliate Program प्रदान करती है उनको अक्सर Google Search Engine में Search करके पता लगया जा सकता है। कुछ Affiliate Program देने वाली कंपनी के नाम कुछ इस प्रकार है।

Facebook  ,Amazon ,Snapdeal ,Flipkard ,Godaddy ;s Affiliate Program प्रदान करती है।

इनके link आपको Google Search Engine  से मिल सकता है। कौन - कौन सी कंपनी Affiliate Program प्रदान करती है। इसकी भी जानकारी आपको Google Search Engine से मिल जायेगी।

Affiliate Program से आप किस तरह Payment ले सकते है इसकी  Method

अलग अलग Affiliate Programmer , Payment देने के लिए अलग अलग प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर करते हैं, लेकिन ज्यादातर Affiliate Programmer Payment Method में PayPal और Bank Transfer का इस्तेमाल जरूर करते है।

Affiliate Marketing Program में Payment Relative कुछ Conditions होती है।

CPC (Cost Per Sale ):  

यह Amount Affiliate को तब दिया जाता है जब उसके Blog के Visitor, Products को उसके Blog के Affiliate Link से खरीदता  है , तो इसमें यह देखा जाता है  कि जितने ज्यादा लोग Affiliate Link से Product को खरीदेंगे ,उसके आधार पर ही हर एक Purchase पर Affiliate Marketer को Commission मिलता है।

CPM (Cost Per Thousand “1000” Impressions): 

यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें Blogger के Page में लगाये गये Product Ads. में अगर 1000 Views हो जाने पर Merchant Affiliate को उसके आधार पर Commission देता है।

CPC (Cost Per Click) : 

इसमें Affiliate Marketer के Blog में लगे Advertisement , Text Affiliate Link , Affiliate Banner Link इन सभी Ads. में Per Click पर Visitor को Commission मिलता है।

कौन-कौन सी Popular Affiliate Marketing Sites हैं-

आज के Time में Affiliate Marketing काफी तेजी से चल रहा है, और बहुत सारी Company Affiliate Program Provide कराती है आपको Internet में बहुत सारी Website मिल जायेगी पर कुछ Important Website हम आपको बतायेंगे जो इस प्रकार है-

ये Affiliate company ज्यादा commission प्रदान करती है।

Top Affiliate Marketing Program Sites :

  1. Flipcartaffiliate
  2. Clickbank
  3. AmazonAffiliate
  4. CommissionJunction
  5. eBady
  6. FacebookAffiliate 

अगर आप किसी Affiliate Program से जुडना चाहते है तो पहले उसकी Terms And Condition  को Read कर ले ।

अगर आपको यह जानना है कि कौन कौन सी कंपनी Affiliate Marketing से जुड़ी है तो आप Google Search  में सर्च करके पता कर सकते है, इसके बारे में मैने आपको उपर भी topic बना के बताया है।

Affiliate Marketing Program से कैसे जुडें-

अगर आप कोई Affiliate Program से जुडना चाहेत है तो आप आसानी से जुड सकते है। बाकी उसकी Trams And Condition को आप पढ़ ले ।

सबसे पहले आपको उस साईट पर जाना है जिसमें आप जुड़ना चाहते है।

आपको हम Amazon पर Affiliate Account Create करना बताते है।

सबसे पहले आपको Amazon पर Account Create करना होगा , वैसे आजकल सभी का Account होगा Amazon पर क्योंकि आजकल सभी लोग online shopping करते है।

Amazon Account Create करने में क्या - क्या चाहिए-

  • Name…. ?
  • Address….?
  • Gmail id….? 
  • Mobile No….?
  • Pan Card Number….?

और सबसे महत्वपूर्ण है आप किस में यह service चाहते  है।

Blog , Youtube Account, Website इनमें से किसी एक का Link चाहिए।

Payment Details : (Payment Details Bank Transfer , PayPal Account जो भी मांगा जाता है।)

बस एक लास्ट Step आपको जो Gmail या Email आपने दी है उसमें एक Confirmation Mail आयेगा। बस आपका Registration हो गया अब आप जब Mail Confirm करेंगे आपको यहा एक Affiliate Link मिलेगा जिसे Copy करके आप अपने Blog या Website पर Promote करना है।जहां से लोग इस Product को खरीदेंगे आपकी कमाई होनी सुरू हो जायेगी।

आप सभी को यह पोस्ट कैसी लगी अपनी - अपनी राय दें जिससे इस आर्टिकल से आपको फायदा हुआ या नहीं इसके बारे में भी अपनी राय दें।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 



Comments

Popular posts from this blog

How To Create Complied Data By Combining Data From Different Sheet's In Excel.| How To Create Compiled Data In Excel? | @technojeevan |excel|advance excel|excel trick|advance excel trick|

uttarakhand forest gard gk in hindi | उत्तरखंण्ड से सम्बन्धित बार -बार पूछे जाने वाले प्रशन -उत्तर | uttarakhand exam imp | uttarakhand gk in hindi | uttarakhand exam notes | uttarakhand group c notes | uksssc exam | gk tracker uttarakhand | uttarakhand exam paper notes |

home home rule league movement upsc | annie besant home rule league | home rule movement 1916 | home rual league in india | home rule andolan in hindi |