BSNL letest news 16 oct 2021 |चार महिने तक फ्री इन्टरनेट बी एस एन एल लेटेस्ट न्यूज 16 अक्टूबर 2021|bsnl validity recharge | bsnl 365 days plan| bsnl 4g plan| bsnl validity latest plan|
BSNL OFFER बी एस एन एल लेटेस्ट न्यूज 16 अक्टूबर 2021 खुसखबरी -खुसखबरी (4 महिने तक फ्री इंटरनेट ) इन ग्राहको को मिलेगा चार महिने तक फ्री इन्टरनेट - इस ऑफर के बारे में और अधिक विस्तार से जाने - सार- यह ऑफर बी एस एन एल लैंडलाइन और बी एस एन एल ब्रॉडबैंड ओवर वाई-फॉई पर भी लागू होगा, हालांकि इसके लिए एक शर्त भी है और यह शर्त इस प्रकार है कि ग्राहको को एक साथ 36 महीने के बिल का पेमेंट करना होगा, विस्तार से इस जानकारी को जाने- भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का मुकाबला हमेशा से निजी टेलीकॉम कंपनियों के साथ रहा है। इस मुकाबले में बीएसएनएल समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नए - नए ऑफर पेश करती है। अब कंपनी ने एक बड़ा एलान किया है जिसके तहत बीएसएनएल के ग्राहकों को चार महिने तक मुफ्त में इंटरनेट मिलेगा। कंपनी ने इस नये ऑफर के तहत भारत फाइबर और डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन (डी सी एल) के ग्राहको को चार महीने तक मुफ्त में हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा। यह ऑफर बीएसएनएल लैंडलाइन और बीएसएनएल ब्राडबैण्ड ओवर वाई-फाई पर भी लागू किये जायेगे। हालाकि इस ऑफर क...