उत्तराखंण्ड सामान्य ज्ञान पार्ट. 5 गढवाली चित्रकला शैली के जन्मदाता किसे कहा जाता है - मौलाराम गढवाल चित्रकला शैली के अन्य प्रमुख चित्रकार थे - ज्वालाराम, माणकू एवं चैतू गढवाल चित्रशैली पर बैरिस्टर मुकुन्दी लाल ने सर्वप्रथम अपनी जिस पुस्तक में विस्तारपूर्वक लिखा है - गढवाल पेंटिंग्स गले में पहने जाने वाला वह आभूषण जिससे विवहिता स्त्री की पहचान होती है - चरेउ श्रावण मास की संक्राति को मनाया जाने वाला त्योहार है - हरेला कुमॉंयू में मकर संक्राति को मनाया जाने वाला वह त्योहार जिसमें मीठे आटे के तैयार घुघते, कौवों को खिलाया जाता है - घुघतिया दीपावली त्योहार को स्थानीय भाषा में कहते हैं - बग्वाल या बग्वाई विमाण्डेश्वर (द्वाराहाट) में प्रतिवर्ष वैशाख माह की पहली रात्रि को लगने वाला मेला है - बिखौती मेला बिखौती मेले की पहली रात्रि को लगने वाला मेला है - स्याल्दे मेला अन्नपूर्णा शिखर पर स्थित वह मन्दिर जिसमें प्रतिवर्ष चैत्र अश्विन की नवरात्रि में मेले लगते हैं - श्री पूर्णागिरी मन्दिर वह मेला जो धनुष बाणों के रोमांचकारी युद्ध के लिए प्रसिद्ध है- बिस्सू मेला उत्तराखण्ड...